जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए जाने किस प्रत्याशी ने कितने सेट में नामांकन किया

0 81

जौनपुर 17 अप्रैल 2023 (सू0वि0) – नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के आखरी दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के द्वारा तीन सेट में, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा के द्वारा दो सेट में, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती दरख्शा खातून द्वारा दो सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा के द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चित्रलेखा सिंह के द्वारा 03 सीट में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी आशा सिंह के द्वारा 01 सेट में, सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी मंजू देवी के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी मालती के द्वारा 01 सेट में एवं निर्दलीय प्रत्याशी जानवी के द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

 

नगर पालिका पालिका परिषद शाहगंज में अध्यक्ष पद के लिए सपा से श्रीमती रचना सिंह द्वारा 03 सेट में, एआईएमआईएम से श्रीमती परमशीला द्वारा 02 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सिंधु द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रीति गुप्ता द्वारा 01 सेट में, बीजेपी से श्रीमती गीता जयसवाल द्वारा 02 सेट में, बीएसपी प्रत्याशी श्रीमती सुमन गुप्ता द्वारा 02 सेट में, कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना द्वारा 01 सेट में, आप पार्टी से नसीम आरा द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पूनम जयसवाल द्वारा 01 सेट में नामांकन किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.