जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ईद-उल-फितर की नमाज़ के दृष्टिगत भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जौनपुर 22 अप्रैल 2023 (सू०वि०)- जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा द्वारा अलविदा की नमाज़ के दृष्टिगत संयुक्त रुप से भ्रमणशील रहकर आमजनमानस से वार्ता कर नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु बताया गया तथा नमाज़ की ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्क रहकर नजर रखते हुए ईद उल फितर की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई ।
इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया।