जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ रविवार रात लगभग 8:00 बजे खेत में गेहूं काट रही महिला और वृद्ध के ऊपर आकाशी बिजली गिर पड़ी जिससे दोनों की मौत हो गई।
गांव की जीता देवी 46 वर्ष पत्नी फूलचंद और संतू राम 60 वर्ष दोनों गेहूं की फसल काट रहे थे कि अचानक आकाश से बिजली दोनों के ऊपर गिर पड़ी जिससे दोनों झुलस गए और दोनों को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।