पूरा शहर जकड़ा जाम में पुलिस का कहीं पता नहीं

0 91

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली चौराहा सब्जी मंडी क्या हर्षित चौराहा ओलांदगंज में एकल दिशा मार्ग का प्रयोग ना होने के कारण पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया है। एक तरफ चिलचिलाती हुई हो धूप और दूसरी तरफ जाम की समस्या खेल रहे राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना उठाना पड़ रहा है।

 

इस जाम के चलते मरीजों का जिला अस्पताल और ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भंडारी जंक्शन पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जाम को छुड़ाने के लिए ना तो यातायात पुलिस दिखाई दे रही है और ना ही कोतवाली पुलिस ही दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ यह कहा जाता है कि शास्त्री पुल पर निर्माण कार होने के कारण शहर में ट्रेक्टर व चार पहिया वाहन बड़ी गाड़ियां प्रवेश कर रही हैं जिसके कारण भयंकर जाम की समस्या बनी हुई है।

 

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लेडीस का विकल्प नहीं ढूंढा गया तो आने वाले समय में और भी स्थिति खराब हो सकती है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.