पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक लकी यादव व आठ 10 समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाना के साथ मारपीट गाली गलौज किया संजय कुमार सिंह पुत्र राम मूरत सिंह , हितेष कुमार सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह और चंद्र प्रकाश सिंह पुत्र राम मूरत सिंह उक्त दोनों का चिकित्सीय परीक्षण होने के उपरांत मुकदमा दर्ज किया है।
ठेकेदार हितेष कुमार सिंह निवासी चकडीह जहांपुर थाना बक्सा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है कि यह सरकारी काम यानी नाली का निर्माण कर रहे थे उनके साथ लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर दिनेश कुमार भास्कर समेत अन्य लोग मौजूद थे उसी समय सपा विधायक लकी यादव अपने समर्थकों के साथ आए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमे बंधक बना लिए।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बंधक बनाए गए ठीकेदार इंजीनियर को मुफ्त कराया। हितेश कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली जौनपुर में पुलिस द्वारा निम्न धाराओं में जैसे 147, 323 332 , 342, 353 ,504 506 आई पी सी के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस टीम जांच में जुट गई है!