अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत

0 115

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत हो गई। सुरेरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी नन्हे लाल 38 वर्ष पुत्र राजबली सुजानगंज के एक गांव में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त हैं।

 

बुधवार की शाम वह अपनी बाइक से घर जा रहा था की रामनगर के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने के कारण वह सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछली शहर पुलिस अभी भी दुर्घटना वाले अज्ञात वाहन के बारे में पता नहीं लगा सकी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.