अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन का कार्यक्रम दिन में 3:00 बजे स्थान वॉर्ड न. 1.पाल मार्केट डांडी प्रयागराज मेंअयोजित

0 289

प्रयागराज 28 अप्रैल 2023 को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन का कार्यक्रम साय 3:00 बजे स्थान वॉर्ड न. एक पाल मार्केट डांडी जिला प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।

 

जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि मंच) अपना दल एस उपस्थित रहेंगे है l

 

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय, जिला, विधानसभा, पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया गया है की सभी लोग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

 

साथ हिंसठ जनपद प्रयागराज में निवास करने वाले सभी केंद्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही साथ जिला कमेटी से विशेष निवेदन है कार्यक्रम में  आप सब की उपस्तिथि सादर अनिवार्य हैं!

यह जानकारी श्रीमती निशा चन्द्रा पत्नी-श्री विनोद चन्द्रा (जिला उपाध्यक्ष) प्रत्याशी-वॉर्ड न.1( महेवा) प्रयागराज द्वारा दी गई विशेष जानकारी के लिए इस नंबर पर अंपर्क कर सकते है!  📞 9140582327

बृजेश पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अपना दल एस,
यमुनापार प्रयागराज

अंकित साहू( का. अध्यक्ष) शहर दक्षिणी विधानसभा
अपना दल एस महानगर प्रयागराज

Leave A Reply

Your email address will not be published.