अमन की शान हिन्दी दैनिक और यूट्यूब चैनल के साथ वेब पोर्टल के लिए इच्छुक व्यक्ति की अवश्यकता

0 135

उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ और जौनपुर से एक साथ प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमन की शान को संपूर्ण भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में जिला संवाददाता मंडल ब्यूरो चीफ स्टेट ब्यूरो चीफ जिला क्राइम रिपोर्टर कैमरामैन वीडियो एडिटर वेब पोर्टल ऑपरेटर पेजमेकर आदि की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा मोबाइल संख्या 94 522 90 820 पर व्हाट्सएप करें या हमारी ऑफिशियल मेल अमन की शान ऑफिशियल

amankishaanofficial@gmail.com पर मेल करें सकते है न्यूनतम मासिक मानदेय वेतन प्रति माह 10,000 से प्रारंभ  20,000 तक साथ में ईपीएफ EPF सुविधा उपलब्ध और अमन ग्रुप ऑफ इंडिया की तरफ से  10 -10 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस परिवार को दिया जाएगा अख़बार पोर्टल यूटब पर विज्ञापन लगवाने पर कमीशन 50%  दिया जाएगा यह निर्णय संपादक मंडल द्वारा निर्धारित किया गया है उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में कार्य करने वाले प्रिंट मीडिया और इलेक्टोनिक मीडिया की इच्छुक व्यक्ति जौनपुर जिला कार्यालय अमन की शान ढालगर टोला किला रोड जौनपुर  उत्तर प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं और अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन अमन  शान न्यूज वेब पोर्टल http://www.amankishaannews.com वेबसाइट पर जाकर फील कर सकते हैं अमन की शान न्यूज नेटवर्क ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी आप से शीघ्र सम्पर्क करेगे !

मेहदी हुसैन रिजवी सामिन

समूह सम्पादक

अमन की शान राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक

अमन की शान यूट्यूब चैनल

अमन की शान वेब पोर्टल

Whatsapp No.9452290820

Calling No.7860652162

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.