खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी की मशाल रैली 12 मई को

0 65

जौनपुर करंजाकला। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली जनपद में 12 मई को निकाली जाएगी।मशाल रैली शाही किला जौनपुर से प्रारम्भ होगी,मशाल रैली में प्रशासनिक उच्चाधिकारी एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के मशाल वाहक होंगे।

 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम योगी द्वारा लांच खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 मसाल रैली आज रात 8 बजे जौनपुर मे पहुंचेगी, मशाल रैली 12 मई को सुबह 6 बजे शाही किला से शुरू होगी,चहारसू चौराहा होते हुए शाही पूल से गुजरकर ओलन्दगंज, जेसिज चौराहा से वाजिदपुर तिराहे के लिए मुड़ जायेगी।

 

वाजिदपुर तिराहे से रैली पुलिस लाइन मे जाकर समाप्त हो जायेगी।इसके बाद जनपद के सिद्धिकपुर स्थित मां दुर्गा सीनियर सेकेंडरी,स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल समेत अन्य विद्यालयों व महाविद्यालयों से होते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर खेलो के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी,सायं 5 बजे मशाल रैली तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुॅचेगी जहां पर सांस्कृतिक संध्या तथा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स एवं खेल पर व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.