ढालगर टोला वार्ड नम्बर 33 के सभासद प्रत्याशी अलमास सिद्दीकी ने कहा यह मेरी जीत नहीं वार्ड वासियों की जीत है

0 691

जौनपुर नगर पालिका परिषद के सभासद प्रत्याशी पद के  अलमासा सिद्दीकी ने दूसरी बात जीत हासिल करते हुए कहा की यह मेरी जीत नहीं यह हमारे वार्ड वासियों की जीत है जिस तरह उन्होंने मुझ पर विश्वाश करते हुए दुबारा मौका दिया है उसी तरह मैं उनके विश्वास को कायम रखोगा चुनाव तिथि घोषित होने पर भी मैंने अपने इंटरव्यू में अमन की शान न्यूज चैनल पर कहा था की चुनाव मैं नहीं लड़ रहा सभी वार्ड वसी हमे इस बार दुबारा चुनाव लड़ा रहे है और मेरी जीत पहले से ही सुनिश्चित है यह कार्य मोहल्ले वासियों ने कर दिखाया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.