समर नाजिम रिजवी
जौनपुर नगर पालिका परिषद से सभासद पद के प्रत्याशी शाहनवाज ने दूसरी बार मारी बाजी उन्हे जनता का मिला पूरा सहयोग चुनाव घोषणा होते ही उन्होंने अमन की शान से हुए इंटरव्यू में कहा था की क्षेत्र की जनता हमारे साथ है हमने पांच साल में काम किया है और आगे काम करेगे यह जनता को विश्वास है !