पेशी पर आए अभियुक्त पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली
पेशी पर आए हत्यारोपी को बदमाशों ने मारी गोली दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत
ब्यूरो रिपोर्ट तामीर हसन शीबू
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में हत्या व हत्या के प्रयास के आरोप में जेल से पेशी पर आए एक अभियुक्त को 3 बदमाशों ने घेर कर गोली चला कर घायल कर दिया। मौके से एक बदमाश फरार हो गया जबकि दो को वकीलों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन पुर गांव निवासीसूर्य प्रताप राय पुत्र संतोष राय को न्यायालय में पेशी पर लाया गया था, तभी घात लगाकर तीन बदमाशों ने उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया।गोली की आवाज सुनते ही कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वकीलों ने दौड़ा कर दो हमलावर को पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोनों पकड़े गए हमलावर से पूछताछ जारी है।