जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हाईवे बाईपास सोरसड गांव के पास रविवार दोपहर बाइक से जा रहा अधेड़ असावधानी बस डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो उसे स्थानीय लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए यहां पर चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और अन्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के अवोधा खास गांव निवासी अरविंद कुमार 50 वर्ष पुत्र गिरधारी राम रविवार दोपहर बाइक से कहीं जा रहे थे इसी दौरान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हाईवे बाईपास सुरसंड गांव के निकट असावधानी वर्ष डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां पर चिकित्सकों में देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया