जश्ने इमामे रजा 31मई 023 को सब में 7:00 बजे बन्धन लान में आयोजित

निजामत जनाब अनीस जायसी साहब करेगे

0 587

जौनपुर नगर क्षेत्र मोहल्ला कटघरा स्थित बंधन लान में जश्ने इमामे रजा प्रोग्राम का आयोजन किया गया है बनिए प्रोग्राम मिर्ज़ा जावेद सुल्तान ने बताया की इस तरह का प्रोग्राम शिराजे हिन्द जौनपुर की सरजमीं पर  पहली बार आयोजित किया जा रहा है!

 

इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के साथ साथ हिंदुस्तान के साथ वार्ड लेवल के मशहूर शायर जनाब डा नायब हल्लौरी साहब भी इस प्रोग्राम में तशरीफ़ ला रहे है !

 

प्रोग्राम 31 मई 2023 को शाम में सात बजे शुरू किया जाएगा जिसमे सबसे पहले तकरीर को अंजाम देगे मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी साहब और इस प्रोग्राम की निजामत जनाब अनीस जायसी साहब अपने मकसूस अंदाज में करेगे जिसके लिए वह जाने जाते है I

 

इस प्रोग्राम में निम्न शायर तशरीफ़ ला रहे है जनाब इरफान उतरौलवी, जनाब शबाब जलालपुरी, जनाब नज्म लखनवी ,जनाब तनवीर जौनपुर, जनाब मेहदी मिर्जापुरी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.