जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को सड़क हादसों में महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व एक अन्य दंपती घायल हो गए।
सरायख्वाजा के खलीलपुर गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह अपनी 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला सिंह को बाइक पर बिठाकर शाम करीब साढ़े सात बजे शास्त्री सेतु (नया पुल) से जेसीज चौराहा की तरफ जा रहे थे। जेसीज चौराहा पर ही पीछे से आ रहे ट्रक से धक्का लगने पर दंपती बाइक समेत गिर गए। सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से उर्मिला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
चौराहा पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया। हेमंत सिंह को पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की।
एक अन्य हादसा गौराबादशाहपुर के आरा गांव के पास हुआ। उसी गांव के अरविंद कुमार अपनी पत्नी गीता को बाइक पर बैठाकर सुबह 11 बजे बर्रा (आजमगढ़) जाने को निकले। घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। अरविंद व गीता बाइक समेत गिरने से घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार भाग गया।