जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या रोड पर स्थित एक स्कूल में बुधवार रात्रि लगभग 9:00 बजे बैठे दो व्यक्तियों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से कई वार कर दिया इसमें एक पत्रकार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पत्रकार चंचल कुमार जयसवाल और उनके साथ बैठे संतोष कुमार 40 वर्ष पुत्र राम आधार निवासी पचहटइया थाना लाइन बाजार के ऊपर गमछे से मुंह बांधे हुए आए कुछ हमलावरों ने एकाएक चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों को पुलिस शाहगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उनकी बिगड़ी हालत को देखकर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय पर देर रात्रि लगभग 10:30 बजे दोनों घायलों को लाया गया जहां उनकी है नाजुक हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया है। सूचना मिलते पुलिस के कई आला अफसर मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की तलाश में जुट गए। एक तरफ सूत्र बताते हैं कि हमलावरों में से एक को घायल पहचान लिया हैं।