जौनपुर। भंडारी जंक्शन के आरपीएफ पुलिस ने जाफराबाद जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक का चिकित्सक की परीक्षण कराया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरपीएफ पुलिस ने गुरुवार के सुबह पुलिस के कई जवानों के साथ जफराबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार को काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला चिकित्सालय ले आए और उनके चिकित्सकीय परीक्षण कराया।
आरपीएफ पुलिस ने इस बात का चिकित्सा की परीक्षण कराया की स्टेशन अधीक्षक मदिरा के नशे में है या नहीं है। चर्चा है कि सुबह ही स्टेशन अधीक्षक नशे की हालत में अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके कारण रेलवे पुलिस को डॉक्टर परीक्षण करना पड़ा। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि आरपीएफ पुलिस मामले की लीपा पोती करने में जुटी हुई है।