चाँदपुर में SBI शाखा में आग लगने से कागजात जलकर राख

0 77

बिजनौर। जनपद के चांदपुर में रामलीला मैदान रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आग लग गई। आग लगने से बैंक के अंदर रखे जरूरी कागजात, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि जल गए। चांदपुर फायर स्टेशन की गाड़ी व नगर पालिका पानी का टैंकर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं।

रविवार सुबह रामलीला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से धुआं उठते देख पास के लोगों ने बैंक के कर्मचारी को फोन कर बैंक से धुआं निकलने की जानकारी दी। कर्मचारी ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी। आग लगने की सूचना पर पहुंची चांदपुर फायर स्टेशन की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई।

 

मौके पर सीओ शिवम सिंह, प्रभारी निरीक्षक उदल प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नुकसान का सही अंदाजा अभी नहीं लग पाया। फायर स्टेशन के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग की सूचना से मौके पर लोगों की भाई भीड़ जुट गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.