बिजनौर।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद भर से आये थाना प्रभारियो को गोष्ठी के माध्यम से
कहाँ की बकरीद और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दोनों त्यौहारों को अच्छी तरीके से मनाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जो सरकार की तरफ से दिशा निर्देश हैं। उनको पढ़कर, उनको समझाकर बताया गया है। एसपी ने बताया की त्यौहार की जो अभी तक परंपराएं रही हैं। जिस तरह से त्यौहार मनाता जाता रहा है, उसके बारे में बताया गया है एसपी ने बताया की जो नगर पालिका प्रशासन की तरफ से पुलिस की तरफ से सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था की गई है।
इसके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परंपरागत रूप से इस त्यौहार को मनाया जाएगा।किसी प्रकार का कोई जहां पर कुर्बानी स्थल नहीं है, वहां पर कोई कुर्बानी नहीं दी जाएगी, जो प्रतिबंधित जानवर हैं उनकी भी कुर्बानी नहीं दी जाएगी, जो परंपराएं पहले से चली आ रही हैं उन्हीं का अनुसरण किया जाएगा और सौहार्द पूर्वक अच्छे तरीके से बकरीद के त्यौहार को मनाया जाएगा।