कप्तान नीरज कुमार जादौन ने बताया की साथ ही साथ जो कावड़ यात्रा हमारे यहां से गुजरती है. उसके लिए विस्तार से चर्चा की गई है, कावड़ यात्रा यात्रियों के लिए सुख सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जो ढाबा मालिक हैं ढाबा मालिकों से बातचीत हुई है वह एक विश्राम स्थल बनाएंगे. जो भी बड़े पेट्रोल पंप हैं वह भी विश्राम स्थल बनाएंगे। एसपी ने बताया की उनकी एक अलग लेन बनाने की हम व्यवस्था कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की मार्ग में कोई दुर्घटना ना हो, आने-जाने में कोई दिक्कत ना आए। जहां से कावड़ यात्री गंगाजल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में जाते हैं,
इसको लेकर हमने सभी को चिन्हित कर लिया है, उन्होंने बताया की रोड को भ्रमण करके देख लिया गया है, कहीं पर कोई बाधा है तो उसे नोट कर लिया गया है, जो संवेदनशील इलाके हैं, उसको भी नोट कर लिया गया है एसपी ने दावा करते हुए कहा की पूरी कावड़ यात्रा को हम सकुशल संपन्न कराएंगे।