नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

0 103

पत्रकार इशरत हुसैन

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) 19 जून।स्थानीय क्षेत्र के रामनगर चंदौकी गांव के निकट पुलिस ने नाबालिक युवती से दुष्कर्म व पास्को एक्ट के आरोपित को सोमवार प्रात : उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में सड़क पर खड़ा था।उक्त के विरुद्ध एक दिन पूर्व दुष्कर्म पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

चंदौकी गांव का निवासी आरोपित रीपक गिरी पर आरोप है कि उसने क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसे ले जाकर मंदिर में शादी कर ली और उसके साथ जबरन संबंध बनाया।

 

 

आरोपित ने युवती के अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद करा दिया। युवती ने अपने स्वजनों की इस घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।युवती के स्वजनों के द्वारा उक्त के विरुद्ध एक दिन पूर्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.