पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद निवासी की सड़क दुर्घटना में आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में मौत हो गई है। कलीचाबाद गांव निवासी गोविंद मोदनवाल 45 वर्ष पुत्र प्यारेलाल मोदनवाल रविवार के दिन अपनी ससुराल लालगंज गया हुआ था।
देर रात लगभग 12:00 बजे यह अपने एक साथी प्रमोद पुत्र शिव शंकर यादव निवासी शिवापार के साथ अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। अचानक बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने गोविंद मोदनवाल को मृत घोषित कर दिया और उसके साथ ही शिव शंकर को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।