संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0 473

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उक्त गांव निवासी राम जन्म 27 वर्ष जो टीवी का अच्छा खासा कारीगर था लेकिन वह हमेशा शराब के नशे में चूर होकर इधर-उधर गिर पड़ा करता था।

 

गुरुवार देर रात उसकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई जिसे लेकर परिवार के लोग केराकत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

 

चिकित्सक को इसकी मौत संदेहात्मक लगी और वह लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इसकी मौत पर जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। आप यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगी कि उसकी मौत किस तरह से हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.