दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत और दूसरा गम्भीर

0 333

 

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भाकुरा मोड पर दो बाइकों की हुई टक्कर एक बाइक पर सवार एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामगंज चौरसंड के निकट निवासी राम शंकर यादव 60 वर्ष और उनके साथ रहे संजय यादव 45 वर्ष बाइक से रिश्तेदारी करके गुरुवार रात्रि लगभग 10 1/2 बजे अपने घर वापस लौट रहे थे कि बाइक की भिड़ंत में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने राम शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां चिकित्सक द्वारा किए गए उपचार से खतरे के बाहर बताई जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.