जौनपुर हर साल की तरह इस साल भी मरहूम फ़कीर हुसैन एडवोकेट की मजलिसे बरसी का आयोजन किया गया है मरकजी इमाम बड़ा कल्लू मरहूम जौनपुर में जिसमे मजलिस को खिताब करेगे आली जनाब मौलाना काजिम मेहदी उरूज जौनपुरी साहब बयान करेगे
बनिए मजलिस तहसीन शाहिद सभासद ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!