जौनपुर जिले की जिला सूचना आधिकारी मनोकामना राय ने ग्रुप के माध्यम से अवगत कराया है की सूचना एवं जन जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त पत्र के क्रम में जनपद के सम्मानित संपादक/जिला संवाददाता को अवगत कराना है कि जनपद से प्रकाशित हिन्दी/अं./ऊर्दू दैनिक, साप्ताहिक पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक समाचार पत्र/पत्रिकाओं की नियमितता रिपोर्ट प्रत्येक माह की 05 तारीख को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ
(मुख्यालय) भेजी जानी होती है। उक्त के क्रम में नियमित रूप से समाचार पत्र/पत्रिकाओं को जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे मुख्यालय को समयबद्ध रूप से नियमितता रिपोर्ट भेजी जा सके।
मनोकामना राय जिला सूचना आधिकारी जौनपुर