अंजुमन हुसैनिया (रजिस्टर्ड) बलुवाघाट का चुनाव हुआ जिसमे तकी हैदर काजू को पुनः अध्यक्ष और मिर्ज़ा जमील को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया (रजिस्टर्ड) बलुवाघाट की एक आवश्यक मीटिंग में तक़ी हैदर काजू को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही मिर्ज़ा जमील को जनरल सेक्रेटरी पद पर पुनः चुन लिया गया है। नगर के हाजी मोहम्मद अली बलुवाघाट के इमामबाड़े में आयोजित मीटिंग में हुए इस चुनाव में अंजुमन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया लिया है और नया अध्यक्ष चुन लिया।
गौरतलब है कि सबसे पुरानी अंजुमन हुसैनिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन विगत कई वर्षों से मकबूल मंजिल बलुआघाट में होती चली आ रही है साथ ही नगर में निकले वाले कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जुलूस भी अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकलता चला आ रहा है।
ऐसे में अंजुमन की बड़ी जिम्मेदारी पूरी पदाधिकारीयो पर रहती है। अध्यक्ष तक़ी हैदर “काजू” ने कहा कि अंजुमन हुसैनिया के सदर पद पर कार्य करते हुऐ अंजुमन के सदस्यों के साथ मिलकर हमेशा कार्य करेंगे।