जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के काकोरगहना और कोठवार के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में देर रात पुलिस ने देखा और उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को कहीं से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति अज्ञात पड़ा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2:00 बजे रात को उसे उठाकर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। उपचार के दौरान लगभग 1 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। मृतक का रंग गेहुआ कद औसत बताया गया है और वह एक लोवर और टीशर्ट पहने हुए हैं। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने के लिए जिला अस्पताल के लाश घर में लाश को रखवा दिया ।
रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले व्यक्ति की मौत कैसे हुई और कहां का रहने वाला है पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।