कारगिल विजय दिवस व स्थापना दिवस पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) ने किया वृक्षारोपण

0 75

जौनपुर (सतहरिया) कारगिल विजय दिवस व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया जौनपुर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

 

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील, चिकित्साधिकारी डॉ0 महेश, फार्मासिष्ट रफ़ी अहमद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया जौनपुर के डॉ0 सुनील द्वारा कहा गया कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है, यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां) में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता की कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों ही मानसून को आकर्षित कर वर्षा कराने से जल धरती के अंक में पहुँचता है,

 

यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का महत्वपूर्ण दायित्व भी है, क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है। वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है। संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पी0 के0 संतोषी द्वारा कहा गया कि भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की शुद्ध वातावरण में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है।

 

वैदिक ज्ञान के वैराग्य में, आरण्यक ग्रंथों का विशेष स्थान है, वनों की ही गोद में गुरुकुल की स्थापना की गई थी। इन गुरुकुलो में अर्थशास्त्री, दार्शनिक तथा राष्ट्र निर्माण शिक्षा ग्रहण करते थे इन्ही वनों से आचार्य तथा ऋषि मानव के हितों के अनेक तरह की खोजें करते थे । पक्षियों का चहकना, फूलो का खिलना किसके मन को नहीं भाता है इसलिए वृक्षारोपण हमारी संस्कृती में समाहित है।

 

उक्त कार्यक्रम में राहुल दुबे उद्धमि सहायता समिति से राहुल दुबे सहभागी रहे तथा संस्था के अध्यक्ष भानु प्रकाश विश्वकर्मा (छोटू), उपाध्यक्ष डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, दीलिप विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक विश्वकर्मा, सचिव विपिन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा, सलाहकार दया शंकर विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, चंद्रेश विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, सर्वेश विश्वकर्मा, डॉ प्रेम दर्शन विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी जोखू विश्वकर्मा सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.