जौनपुर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के हाजी यासीन खां हाल में प्रधानाचार्य एवं आए हुए उपनिरीक्षक शकर मंडी श्री सुनील कुमार यादव एवं महिला उपनिरीक्षक श्रीमती कंचन पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं और अध्यापिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने विद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया ।
महिला उपनिरीक्षक कोतवाली श्रीमती कंचन पांडे ने कहा की छात्राएं अपनी मां को दोस्त बनाकर अपनी समस्या को बताएं कहीं भी आते जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो बेझिझक होकर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें। जागरूकता के क्रम में चौकी प्रभारी शकर मंडी,उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार यादव ने कहा कि किसी भी छात्रा या महिला को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे सहायता के लिए तत्पर है बेझिझक होकर 1090, 1076, 1098,पर सूचना दें पीड़ित महिला का नाम गोपनी रखते हुए तत्काल समस्या का निदान किया जाएगा एवं सभी छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का पंपलेट छात्राओं में वितरित कर जागरूक किया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा धन्यवाद के संबोधन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री अनवर इकबाल अल्वी, शहजाद आलम ,अनुपम सिंह, शाहिद अलीम ,शादात रुश्दी ,सैयद सलाउद्दीन ,सुशील कुमार सिंह ,मोहम्मद असकारी, प्रदीप मिश्र ,मोहम्मद ज़ैद, मो आजम,आदि मौजूद रहे।