पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर / संगोष्ठी एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर में किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमा बिंदु नायक महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि अर्चना ओझा एसडीएम बदलापुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया l उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया l
इस अवसर पर डॉक्टर हिमा बिंदु नायक जी ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए कहाl उप जिलाधिकारी बदलापुर अर्चना ओझा ने कहा यदि हम किसी एक व्यक्ति को जीवन दान देते हैं तो यह एक महान कार्य है विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा की दीन दुखियों की सेवा ईश्वर की सेवा का है, हिमा बिंदु नायक जी एवं डॉ रानी अंजू सिंह के प्रयासों से संपन्न हुए इस महान कार्य के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया l विशिष्ट अतिथि (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित) श्री यमुना शंकर पांडे जी ने संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह एवं संस्था के कार्यों एवं कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की l इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 20 रक्त दाताओं, जौनपुर के 15 से अधिक बार रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
जिसमें मुख्य रूप से वाराणसी से प्रदीप इसरानी 176, सत्य प्रकाश आर्य 153, राजेश कुमार गुप्ता 75, लखनऊ से राजीव गोयल 90, अयोध्या से आकाश गुप्ता 50, रेनुकूट दिलीप कुमार दुबे 55, वंदना दुबे 8 , अम्बेडकर नगर से सूरज गुप्ता 53, आदि एवं जौनपुर से संजय सेठ, अरुण कुमार सिंह मुन्ना, पवन यादव, नीरज शाह, अमित सिंह, शुहानी शाह, ज्योति श्रीवास्तव, संध्या सिंह, उर्वसी सिंह आदि रहे l कार्यक्रम को एसीएमओ डॉ. डीके सिंह, महेंद्र शुक्ला जिला पोषण अधिकारी सुल्तानपुर, डॉ डीपी सिंह आजमगढ़, अमन कुमार सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर छपरा ने संबोधित किया l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय तिवारी एवं दिलीप कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया l संस्था के सहयोग से हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए समान की प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि ने सराहा l इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हिमा बिंदु नायक एवं एसडीएम बदलापुर द्वारा पौधारोपण भी किया गया l शिविर में करीब 21 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिनको प्रस्स्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बिहार से आए मशहूर यू ट्युब कलाकार रौनक रतन, रत्नेश रतन एवं लक्ष्मी ने देशभक्ति (भारत का रहने वाला हूं) और (रक्तदान से बढ़कर इस दुनिया में कोई दान नहीं) जैसे बहुत ही मार्मिक एवं जोशीले गीत गाकर पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया l बच्चों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया जिसमे सही उत्तर देने वालों को प्रोत्साहित करते हुए मेडल दिया गया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव कुमार सिंह, एसपी सिंह, डॉ. निकिता सिंह, डॉ. सीमा सिंह, निहारिका सिंह, मयंक गुप्ता, राम लवअट यादव, रजनी सिंह, मनोज वत्स, संदीप उपाध्याय रेड क्रॉस जौनपुर, चन्द्रिका प्रताप उर्फ़ भोले सिंह, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के सभी छात्र/छात्राएं, और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहें l