पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में कक्षा नौवीं के छात्र ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। धर्मापुर गांव निवासी विनोद कुमार निषाद का 15 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार निषाद ने रविवार रात्रि लगभग 9:00 बजे अपने घर में कीटनाशक खाकर अचेत हो गया।
कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने उसे देखा तो उसके मुंह से गजाट निकल रहा था। परिवार व पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी नजूक हालत को देखकर उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। अजीत अवस्था में उसे वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजन उसकी लाश को लेकर घर चले गए। कक्षा नौवीं के छात्र की कीटनाशक खाने से मौत के मामले में पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।