पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में बच्चों के विवाद में 2 लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्साक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घटना शनिवार रात्रि लगभग 8:30 बजे की है गांव में बच्चे के विवाद से विवाद हो रहा था उसी भी मौके पर पहुंचे सुजीत कुमार यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र सुभाष यादव और भानु प्रसाद यादव 25 वर्ष पुत्र लालजी यादव मौके पर पहुंच गए। उसी के बीच हमलावरों ने दोनों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिवार के लोग थाने पर पुलिस को बिना सूचना दिए गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक द्वारा गहनता से दोनों का उपचार किया लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों द्वारा घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती करने के बाद पुलिस को सूचना देने गए थे।