संधिकत परिस्पंथिति में पंखे के हुक के सहारे फांसी पर लटकती हुई लाश मिली

0 102

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में पंखे के हुक के सहारे फांसी पर लटकती हुई लाश को पुलिस ने बरामद किया है। उक्त गांव निवासी सुरेंद्र कुमार बिदं 30 वर्षीय पत्नी कंचन बिदं की लाश रविवार शाम लगभग 7:00 बजे घर के कमरे में फांसी पर लटकती हुई देखी गई। इस घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई।

 

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाश को फांसी से उतारकर नीचे रखवाया। उसी समय मृतक महिला के मायके यह सूचना पहुंची तो रोते-पीटते मायके लोग भी पहुंच गए। विवाहिता का मायका इसी जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हन मऊ निवासी फुललर बिंद के यहां है। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या करके लाश को फांसी पर लटका दिया गया है ताकि उसे आत्महत्या का रूप आसानी से दिया जा सके।

 

फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं छानबीन करने में जुट गई हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.