पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर: लाइन बाजार के कलीचाबाद स्थित अरुणोदय हॉस्पिटल के पास रविवार की देररात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली मार दी। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
तेजी बाजार निवासी नीतेश सिंह अपने मित्र बक्शा के दिव्यांश सिंह के साथ बलेनो कार से जा रहे थे। रात करीब 12.30 बजे उक्त हास्पिटल के पास पहुंचे तो घात लगाकर पीछा कर रहे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रोक लिया। कहासुनी करते हुए तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं। नीतेश सिंह के पेट में बाईं तरफ गोली लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई। हमलावर फरार हो गए। खबर लगते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।
घायल नीतेश सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने बीएचयू भेज दिया। घायल युवक ने हमलावरों में से एक की पहचान की पहचान अभिनव सिंह साहिल के रूप में की है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।