पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास दो भाई को की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा गांव निवासी कमल कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मया शंकर यादव अपनी बाइक से सोमवार सुबह लगभग 6:00 बजे किरतापुर की तरफ जा रहा था कि इस समय सामने से आ रही बाइक से टकराकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरा बाइक सवार जिसको दुर्घटना में हल्की चोटें आई थी अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। परिवार के लोग स्थानीय लोगों के सहयोग से कमल कुमार यादव को तत्काल जिला चिकित्सालय आए जहां चिकित्सक ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।