गाय को ससुराल पहुंचाने जा रहा व्यक्ति गाय सहित कुएं में गिरा मौत

0 59

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दियावा में सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे एक व्यक्ति गाय सहित कुएं में गिरा। कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई और गाय को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया।

 

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम कसनही निवासी आशीष कुमार यादव उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र रामजस यादव एक गाय को लेकर मछली शहर में स्थित अपनी ससुराल पहुंचने के लिए घर से कम करीब 5:00 बजे निकला।

 

वह रास्ते पर पैदल चला जा रहा था अंधेरा होने के कारण कुआं दिखाई नहीं पड़ा और वह कुएं में गाय समेत कुएं में जा गिरा जिसके कारण आशीष की कुएं में डूब कर मौत हो गई। लेकिन गाय की आवाज को सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने कुएं के पास जाकर देखा तो आशीष की मौत हो चुकी थी और गाय कुएं में तैर रही थी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

 

ग्रामीणों ने गाय को बाहर निकाला इस समय मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। आशीष की भी लाश को निकाला गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.