पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार के पास बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है। दुर्घटना रात्रि लगभग 9:00 बजे की है एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष होगी उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर वृद्ध की मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार स्वयं असंतुलित होकर गिर पड़ा जिससे उसे भी गंभीर चोटें आई। घायल बाइक सवार गौरव कुमार यादव उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र सुरेंद्र प्रताप यादव निवासी कमलापुर थाना बादलपुर को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टर ने इसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। अज्ञात मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।