रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज का संस्थापक दिवस-

0 197

जौनपुर- पारंपरिक शिक्षा संरचना से अधिक लचीली और व्यापक नई शिक्षा प्रणाली है नई शिक्षा प्रणाली के पीछे का जो उद्देश्य है वह सभी छात्रों के लिए शिक्षा में आवश्यक कौशल आलोचनात्मक सोच और जीवन कौशल को प्राथमिकता देना है। केंद्र सरकार ने शिक्षा नीति में कई बड़े बदलाव किए हैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत को विश्व की महाशक्ति बनना है हमने पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा का एक मापदंड स्थापित किया है जिसमें हमारे प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों ने भरपूर सहयोग और साथ दिया है जिससे हम योग्य विद्यार्थी तैयार कर रहे हैं।

उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री दिव्य कांत शुक्ला ने राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिव्य कांत शुक्ला, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूर्यभान जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्य एवं डॉक्टर देवेंद्र प्रताप उपाध्याय पूर्व प्रबंधक तथा जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल अध्यक्षता कर रहे राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ला व प्रबंधक डॉक्टर सत्यराम प्रजापति ने संयुक्त रूप से संस्थापक राजा श्री कृष्णा दत्त एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। आए हुए सम्मानित अतिथियों को प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गाय।


विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने उनके कार्यक्रम की सराहना किया प्रोफेसर अखिलेश्वर शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्र कच्चे घड़े के समान होते हैं जिसे शिक्षक एक आकार प्रकार देता है छात्र-छात्राओं का भी नैतिक कर्तव्य है कि अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का सम्मान करें अपने जीवन में गलत कार्यों से दूर रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सत्य राम प्रजापति व आभार प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने किया इस अवसर पर पूर्व शिक्षक एमएलसी डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानाचार्यगण- डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय डॉक्टर सुभाष सिंह डॉक्टर जंग बहादुर सिंह

डॉक्टर जयप्रकाश सिंह डॉक्टर ओम प्रकाश शाही डॉ विनय सिंह डॉक्टर रमेश सिंह शिक्षक नेता श्री रमेश सिंह डॉक्टर उदय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह मनोज चतुर्वेदी संत प्रसाद राय शिवभूषण चौबे उप प्रबंधक जियाराम यादव उपाध्यक्ष लालचंद चौबे राजन दुबे महाबल यादव, डा माया नंद उपाध्याय, डा प्रेमचंद,वी डॉ रमेश चंद्र डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा अशोक तिवारी विनय ओझा राजमणि यादव लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव श्रीमती रंजना चौरसिया पूजा सिंह वंदना सिंह राघवेंद्र सिंह पवन साहू ओमप्रकाश सिंह राजेश श्रीवास्तव सुभाष चंद्र मिश्र अखिलेश मौर्या श्रवण तिवारी श्रवण कुमार पांडे प्रदीप कुमार यादव मुकेश कुमार धीरज सहित जनपद के सम्मानित प्रधानाचार्य शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर विश्वनाथ यादव ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.