सिपाही और तथाकथित पत्रकार के बीच हुई हाथा पाई

0 150

 

पत्रकार तामीर हसन शीबू

जौनपुर।नगर में इस समय तथाकथित पत्रकारों की भरमार मची हुई है इन तथाकथित पत्रकारों को शह देने वालो का भी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है हर गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा जोरों पर रहती थी कि आखिर इन तथाकथित पत्रकारों को शह कौन दे रहा है

 

तथाकथित पत्रकारों को शह देने वालो का चेहरा उस समय बेनकाब हो गया जब एक तथाकथित पत्रकार और नगर कोतवाली में तैनात सिपाही से गाली गलौज हो गई हुआ यू कि तथाकथित पत्रकार और कोतवाली में तैनात सिपाही से जिला अस्पताल में गाली गलौज हो गई गाली गलौच इतनी बढ़ गई कि तथाकथित पत्रकार सिपाही की वर्दी उतरवाने और निलंबित करवा देने की धमकी भी दे डाला

 

तथाकथित पत्रकार की धमकी से न डर कर सिपाही ने गाली गलौज का विरोध किया सिपाही का विरोध करना तथाकथित पत्रकार को नागवार गुजरा और सिपाही और तथाकथित पत्रकार से हाथा पाई होने लगी हाथा पाई के बाद तथाकथित पत्रकार अपने आकाओं के साथ कोतवाली में जाकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव बनवाने लगा आनन फानन में पुलिस अधिक्षक अजय पाल शर्मा ने कोतवाली में तैनात सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया

 

और पूरे मामले की जांच कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव को सौप दी है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.