मझौरा गांव में गोली से घायल की मौत नामजद एक गिरफ्तार

0 99

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मझौरा में 29 की सुबह 6:00 बजे गांव के अबूजर उर्फ रुस्तम पुत्र अबूशाद को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घायल की उपचार के दौरान वेदांता हॉस्पिटल में सोमवार सुबह 6:00 बजे मौत हो गई। इस घटना में नामजद किए गए तीन में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि थाना अध्यक्ष चंदन कुमार राय अपने सहयोगी जवानों के साथ क्षेत्र में देखभाल के लिए निकले थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि मझौरा गांव में गोली चलाने वाला एक आरोपी इस समय मानी हाल्ट स्टेशन के पास मौजूद है और वह ट्रेन पड़कर कहीं भगाने के फिराक में है।

 

मुखबिर की बात का विश्वास करके पुलिस टीम ने पहुंच कर नामजद तीन आरोपियों में से मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र रियादुद्दीन निवासी मझौरा थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार के दिन न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

इस घटना में नाम व्यक्त किए गए अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ के फरार बताए जा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.