पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी जलसरी यादव का 31 वर्षी पुत्र संदीप कुमार यादव रविवार देर रात अपनी बाइक से घर जा रहा था कि सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था कि राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस पर दिया।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया और इसकी सूचना इलाका पुलिस को दिया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
घायल को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक द्वारा उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में इसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।