हजरत मोहम्मद साहब,स,अ,व,व,का जन्म दिवस मनाया गया

देश की तरक्की और खुशहाली के लिए की गई दुआ 17रबीउल अव्वल पर गोष्ठी एवं नज़र का आयोजन

0 165

जौनपुर पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स.अ.व व इमाम जाफर सादिक अ.स की विलादत 17 रबीउल अव्वल पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी की जानिब से मख़्दूम शाह अढहन कार्यालय जौनपुर में एक नशिस्त (गोष्ठी) एवं नज़रों नियाज़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक/सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने देश एवं कौम की तरक्की वह खुशहाली के लिए दुआ की व कार्यक्रम में उपस्थित जनों से गले मिलकर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बधाई दीऔर कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स.अ.व की विलादत शिया मुसलमानों के मतानुसार 17 रबीउल अव्वल है जबकि सुन्नी मुसलमानों के यहां 12 रबीउल अव्वल को विलादत (जन्मदिन) मनाया जाता है इसी मतभेद को समाप्त करने के लिए हजरत इमाम खुमैनी ने 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल तक के हफ्ते को हफतय वहदत क़रार दिया है दुनिया के करोड़ों मुसलमान हफतय वहदत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ( स.अ.व ) की सीरत का ज़िक्र करके सवाब हासिल करते हैं ।

 

इमाम जाफर सादिक ( अ.स) की भी विलादत 17 रबीउल अव्वल है इस मौके पर गोष्ठी में वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सैय्यद परवेज़ हसन, मोहम्मद नासिर रज़ा ए, एम डेज़ी,अलीऔन, गाजी , जकरिया इत्यादि मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.