जगतगुरु रामभद्राचार्य पहुंचे शीतला चौकिया धाम

भक्तों ने जय श्री राम का नारा लगाकर किया स्वागत

0 91


अमन की शान (जेड हुसैन बाबू)
जौनपुर। तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य का आगमन जिले की शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में हुआ। लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाकर उनका स्वागत किया। बताते चलें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य, पूर्वाश्रम नाम गिरिधर मिश्र चित्रकूट में रहने वाले एक प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं।

 

वे रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर १९८८ ई से प्रतिष्ठित हैं। नेत्रहीन होते हुए भी उन्होंने अपनी दिव्य दृष्टि से कई भविष्यवाणियां की जिनमें कई सत्य हुई। इन्हें 22 भाषाओं का ज्ञान है और 80 ग्रंथों की रचना कर चुके हैं। साथ ही ये विश्व का पहला विकलांग विश्वविदयालय भी चला रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.