पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हाईवे टोल प्लाजा के निकट ट्रक की चपेट में आए बाइक पर सवार पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया।
दुर्घटना गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे की है आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बसही निवासी राम अवध शर्मा 70 वर्ष अपने पुत्र रवि कुमार शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष के साथ बाइक से वाराणसी से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक टोल प्लाजा के पास पहुंची उसी समय सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई जिससे राम अवध शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चला रहा पुत्र रवि शर्मा भी घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।