जौनपुर। जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहाकि मेरे ऊपर मुकदमा राजनैतिक द्वेष के कारण दर्ज कराया गया है। मंगलवार को जो रैली निकाली गई थी उसके बारे में प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी गई थी। अनुमति मिलने के बाद भी पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। श्री सिंह ने कहाकि सत्ताधारी नेताओं के राजनैतिक विद्वेष के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहीं न कहीं स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दल के दबाव में उक्त कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने कहाकि उक्त कार्यक्रम राजनैतिक नहीं था बल्कि देश की एकता अखंडता को बनाये रखने वाले महापुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन करने के लिए किया गया था। विरोधी पार्टी के नेताओं को यह बात हजम नहीं हुई और उनके इशारे पर उक्त कार्यवाही पुलिस द्वारा करवाई गई।