पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सीबीआई ने लखनऊ मंडल के कई स्टेशन पर हो रहे नवनिर्माण कार्य में गड़बड़ी की सूचना पर विभिन्न स्टेशनों से बुधवार को तीन इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी चर्चा रेल के नवनिर्माण से संबंधित कर्मचारियों में विशेष रूप से चर्चा होने के साथ हलचल जैसा माहौल उत्पन्न है।
सूत्रों की मानी जाए तो प्रथम दृष्टिया सीबीआई टीम ने लखनऊ में चल रहे नव निर्माण योजना के डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर रेलवे को गिरफ्तार किया और उन्हीं के बयान के आधार पर टीम ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन रेस्ट हाउस से सियाराम एसएसई और जौनपुर जनपद लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट एक्स ई एन लालचंद को उनके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए साथ लेकर चले गए अचानक हुई इस तरह की कार्रवाई से रेलवे के हो रहे नव निर्माण से संबंधित कर्मचारियों में विशेष रूप से चर्चा के साथ हलचल जैसा माहौल उत्पन्न है।