दानिश हसन
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में स्थित चिलबिल पेड़ के एक डाल फांसी पर लटकती हुई पुलिस ने लाश बरामद किया था। पुलिस और मीडिया के सहयोग से किशोरी की लाश पहचान हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी राम आसरे पटेल की पुत्री अर्चना पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष इसी माह की 9 तारीख को घर से गायब हो गई थी। इस किशोरी के पिता द्वारा रामपुर थाने पर 11 तारीख को इसके गायब होने की सूचना भी दर्ज कराई गई। परिवार के लोग इसकी काफी तलाश किया लेकिन इसका कहीं पता ठिकाना नहीं चला।
बुधवार की शाम बरसठी थाना क्षेत्र के सहरसा गांव के लोगों ने इसकी लाश को पेड़ पर फांसी के सहारे लटकता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दिया। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही हैं।