समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली को आत्मदाह करने के प्रयास से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 147

पत्रकार दानिश इकबाल

जौनपुर विगत 15 वर्षों से अधिक अवधि बितने के बाद भी अचला घाट मार्ग न बनने के कारण समाजसेवी लाल बहादुर यादव आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व अचला घाट पर भूख हड़ताल किया था। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर समाजसेवी लाल बहादुर यादव से वार्ता किया एवं दो माह के अंदर सड़क बनाने के लिए कहा उसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका।

 

इसी समय से नेपाली अन्य का त्याग किये जो अभी तक अनवरत जारी है। सड़क नाली का निर्माण न होने से छुद्ब होकर समाजसेवी ने छठ पूजन के उपरांत घाट पर ही आत्मदा हा करने का प्रयास किया उससे पहले ही सिपाह चौकी इंचार्ज नेहा राय, एल, आई, यू, पुलिस के जवान ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली ले आए और वार्ता कर रहे हैं।

 

ज्ञात हो सड़क निर्माण हेतु मोहल्ले के काफी लोग सभासद, अधिवक्ता, पत्रकार, जिलाधिकारी, मंत्री विधायक, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका। सभी को कई बार अवगत कराया गया मगर किसी के कान में आज तक जू नहीं रेंग रहा। अब देखना है की कब तक नाली और सड़क का निर्माण होता है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.