पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेढामैर गांव में चोरों के गिरोह ने ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और नदी पर हाथ फेर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीती रात सभाजीत यादव का पूरा परिवार छठ की पूजा करने के लिए घर में ताला लगाकर गए हुए थे। पूजा करने के लिए महिला और पुरुष बच्चे सभी घर के लोग गए हुए थे।
मौका पाकर चोरों के गिरोह ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और अंदर भी कमरे में लगे ताले को तोड़ा और तीन बहू के सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग 20 लख रुपए बताई गई है। जिनके यहां चोरी हुई है सभाजीत यादव का एक पुत्र और बहू विदेश में इंजीनियर है और यह काफी संपन्न परिवार अपने क्षेत्र में माना जाता है।
इस बड़ी चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में भाई एवं दहसत व्याप्त हो गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सरायख्वाजा को फोन लगाकर संपर्क करने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।